राजिम। CG NEWS : गरियाबंद मुख्यमार्ग पर ग्राम सुरसाबाँधा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा तीन मोटरसाइकिलों और एक कार के जबरदस्त टक्कर के कारण हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को राजिम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकते हैं। प्रशासन लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील कर रहा है।