बिलासपुर। CG News: पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक बिहारी लाल यादव अपने दो एकड़ खेत में धान की रबी फसल उगाकर उसकी सुरक्षा के लिए बैटरी चालित फेसिंग तार लगा रखा था। रोज की तरह वह रविवार शाम करीब 5 बजे खेत की रखवाली करने गया, लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटा।
परिजन जब खेत पहुंचे तो देखा कि वह फेसिंग तार से चिपका पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। तुरंत इसकी सूचना पचपेड़ी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, ताकि घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा सके।