गरियाबंद। Chhattisgarh: जिला गरियाबंद के ग्राम इंदागांव में पिछले तीन महीनों में आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयास के मामले सामने आने से प्रशासन और स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है। विगत तीन माह में 03 व्यक्तियों द्वारा आत्महत्या करने और 08 लोगों द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए मैनपुर के एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओ, तहसीलदार और मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र प्रसाद निराला की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की।
बैठक में गांव के सरपंच, पंच, कोटवार, महिलाएं और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। काउंसलिंग सत्र के दौरान युवाओं से सार्थक चर्चा की गई, जिसमें आत्महत्या के प्रयास करने वाले 08 लोगों की अलग-अलग समस्याएं सामने आईं। वहीं, आत्महत्या के तीन मामलों में मर्ग जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान कमल यादव (20 वर्ष), चंद्रशेखर यादव (19 वर्ष) और राजेंद्र यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई, जो सभी इंदागांव के निवासी थे।
आत्महत्या के कारण:
•कमल यादव: पिता द्वारा गुटखा खाने से मना करने पर हुए विवाद के बाद आत्महत्या की।
•चंद्रशेखर यादव: कमल यादव का घनिष्ठ मित्र होने के नाते उसके आत्महत्या से सदमे में आकर खुद की जान ले ली। जांच में चंद्रशेखर को गुस्सैल प्रवृत्ति का बताया गया।
•राजेंद्र यादव: शराब की लत के कारण नशे में आत्महत्या की।
प्रशासन की पहल:
बैठक में मनोरोग विशेषज्ञों ने मानसिक अवसाद को आत्महत्या का प्रमुख कारण बताया। ग्रामीणों और प्रशासन ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया। इसके साथ ही गांव में महिला कमांडो गठित करने का प्रस्ताव रखा गया। क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर:
मनोरोग विशेषज्ञ टीम ने ग्रामीणों को टोल-फ्री नंबर 14416 और 1800-891-4416 की जानकारी दी, जिस पर 24×7 मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता ली जा सकती है। स्थानीय डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने गांव में नियमित काउंसलिंग का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और न ही उसे फैलाएं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने और ग्रामीणों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।