रायपुर। Raipur : तेलंगाना के हैदराबाद की प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर आरती बलदवा मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंची जहां सदर बाजार में तकरीबन 150 से अधिक महिलाएं आरती से मिलकर उनसे व्यापक अनुभव का फायदा उठाया।
इस दौरान सटीक और सार्थक रीडिंग प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए आरती ने महिलाओं को उनके जीवन में स्पष्टता और समझ हासिल करने में सहायता की। साथ ही दिशा चाहने वाली युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही अपनी रीडिंग के माध्यम से परिवार–स्वास्थ्य–करियर से संबंधित सवालों पर सही निर्णय लेने एवं जीवन की यात्रा को आगे बढ़ाने में भी मददगार सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहेली ज्वैलर्स के संचालक सुमित कुमार जैन, समाजसेवी अनिता खंडेलवाल, सविता गुप्ता, कविता राठी उपस्थित थे। कार्यक्रम में तंबोला गेम भी खिलाया गया जहां महिलाओं ने आकर्षक पुरस्कार जीते।