गरियाबंद में भक्तिभाव से मनी संत माता कर्मा जयंती, भजन-कीर्तन और प्रसादी वितरण का आयोजन
गरियाबंद। नगर के साहू समाज भवन, मां कर्मा मंदिर में आज पूरे भक्तिभाव के साथ संत माता कर्मा जयंती एवं पापमोचनी एकादशी का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर तहसील महिला प्रकोष्ठ की मातृशक्ति ने भजन-कीर्तन कर श्रद्धा व्यक्त की और संत माता कर्मा एवं प्रभु श्रीकृष्ण की आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने माता कर्मा की महिमा, उनके त्यागमयी जीवन और भक्ति मार्ग पर प्रकाश डाला। सभी ने एक स्वर में कहा कि माता कर्मा केवल साहू समाज की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अपने जीवन में भक्ति, सेवा और समर्पण की जो मिसाल पेश की, वह आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है।
महिला प्रकोष्ठ ने किया भव्य आयोजन
महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने माता कर्मा की आरती, पूजा, भजन-कीर्तन के साथ प्रसादी वितरण कर पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत के माध्यम से संत माता कर्मा और प्रभु श्रीकृष्ण की स्तुति कर वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
तारकेश्वरी तनू साहू ने कहा:
“संत माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए एक आदर्श हैं। उनकी भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। समाज में एकता, सद्भावना और समर्पण की भावना बनाए रखने के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करना आवश्यक है।”
समाजजन हुए कार्यक्रम से अभिभूत
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग, महिला एवं पुरुष श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूरे भक्ति भाव से कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन के सफल समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया।
कार्यक्रम की भव्यता और श्रद्धालुओं की आस्था को देखकर यह स्पष्ट हुआ कि माता कर्मा की भक्ति समाज में गहराई से स्थापित है और आने वाली पीढ़ियों को भी इससे प्रेरणा मिलती रहेगी।
समाज के ग्रामीण महिला अध्यक्ष-तहसील साहु संघ की संरक्षक मिलेश्वरी साहु उपाध्यक्ष पुष्पा साहु। महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका रमला साहु त्रेता साहु ताकेश्वरी साहु ग्रामीण अध्यक्ष भुमिन साहु ग्रामीण अध्यक्ष बीमला साहु ,ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, ऐश कुमारी साहू,
सारिता साहु तनुजा। साहु पुनीता साहु रेणुका साहु महेश्वरी साहु चमेली साहु पदमनी साहु गीता साहु उषा साहु वेदिका साहु रत्ना साहु सुनीता साहु अनिता साहु चंद्रकला साहु संगीता साहु पोखराज साहु शारदा साहु इन्दू साहु ।