झज्जर। BIG NEWS : हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक मकान में एसी के कंप्रेसर में हुए ब्लास्ट से भीषण धमाका हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक किशोर शामिल हैं। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण
घटना बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 स्थित मकान नंबर 312 की है, जहां सोमवार शाम अचानक तेज धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस धमाके के बाद घर में आग लग गई और कुछ ही मिनटों के भीतर दूसरा धमाका भी हुआ, जिसने आग को और भड़का दिया। धमाकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर की टाइलें तक उखड़ गईं।
राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के बाद राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने जब आग बुझाई, तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी।
दिल्ली से आए थे मृतक परिवार के लोग
मृतक परिवार दिल्ली का रहने वाला था और सात महीने पहले बहादुरगढ़ के इस मकान में किराए पर रहने आया था। घायल व्यक्ति की पहचान हरपाल के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस घर में रह रहा था। पुलिस जांच में पाया गया कि घर के एलपीजी सिलेंडर सुरक्षित थे, जबकि एसी की इंडोर यूनिट पूरी तरह जल चुकी थी। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि धमाका एसी के कंप्रेसर में किसी खराबी या अन्य ज्वलनशील पदार्थ के कारण हुआ होगा। फिलहाल, बहादुरगढ़ पुलिस इस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है कि आखिर घर में इतने खतरनाक धमाके कैसे हुए।