रोहतक। BIG NEWS : हरियाणा के रोहतक जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीप की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसे अगवा कर 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया गया। इस जघन्य अपराध में मुख्य आरोपी महिला का पति बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
जगदीप, जो मूल रूप से झज्जर जिले के मांडोठी गांव का रहने वाला था, रोहतक की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था और बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में योगा टीचर के रूप में कार्यरत था। यह घटना 24 दिसंबर 2024 को हुई, जब वह ड्यूटी से लौटते समय अचानक लापता हो गया।
जांच में पता चला कि जगदीप का किराए के मकान में रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध था। महिला की शादी पैंतावास गांव में हुई थी और उसके पति को इस रिश्ते की भनक लग गई थी। इसके बाद महिला के पति ने अपने दोस्तों हरदीप और धर्मपाल के साथ मिलकर इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया।
हत्या की साजिश और क्रूरतापूर्ण अंजाम
हत्या की साजिश के तहत 24 दिसंबर की शाम को जगदीप का अपहरण कर उसे रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव ले जाया गया। वहां पहले से तैयार 7 फीट गहरे गड्ढे में उसे हाथ-पैर बांधकर और मुंह पर टेप लगाकर जिंदा दफना दिया गया।
तीन महीने की जांच के बाद खुला मामला
जगदीप के लापता होने के 10 दिन बाद, 3 जनवरी 2025 को उसके ताऊ ने शिवाजी कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीन महीने तक जांच जारी रखी और कॉल डिटेल्स व अन्य सुरागों के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी रही।
अंततः 24 मार्च 2025 को पुलिस ने इस हत्या कांड के मुख्य आरोपियों तक पहुंच बनाई और हरदीप व धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस को बताया कि उन्होंने जगदीप को गड्ढे में जिंदा दफनाया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। शव को निकालने के लिए तीन घंटे की खुदाई करनी पड़ी, जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही।
आरोपी की तलाश जारी, ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिस अब इस मामले को प्रेम प्रसंग और व्यक्तिगत रंजिश के नजरिए से जांच रही है। फिलहाल, मुख्य आरोपी (महिला का पति) फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। सीआईए-1 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों और पीड़ित के परिजनों में भारी आक्रोश है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।