बिलासपुर। CG CRIME : कोटा पुलिस ने जमीन विवाद के चलते हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी चाचा मुकेश कुमार रवि को गिरफ्तार कर लिया है। 15 मार्च 2025 को ग्राम अमली स्थित ओमेक्स कोल वॉशरी परिसर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान झारखंड के सुप्रीम कुमार रवि के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने 10 मार्च से उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट, पुलिस डॉग स्क्वॉड और साइबर टीम की सहायता से मिले अहम सुरागों के आधार पर पुलिस को आरोपी के झारखंड में छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम ने झारखंड के डंडई गांव से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जमीन विवाद के चलते अपने भतीजे की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने कोयले के पत्थर से वार कर सुप्रीम कुमार की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।