रायपुर। CG NEWS : रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई के तहत आज तड़के सुबह CBI की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा। इसी के साथ IPS अधिकारी आरिफ शेख और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के घर भी CBI की रेड होने की खबर सामने आई है।
सीडी कांड मामले में कार्रवाई
CBI ने यह दबिश कथित सीडी कांड से जुड़े मामले में दी है। इससे पहले इस केस में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज कर दिया था, लेकिन CBI ने इसके खिलाफ रिवीजन पिटीशन दायरन की थी। इस मामले में 4 अप्रैल को सुनवाई होनी है और उससे पहले यह कार्रवाई की गई है।
सुबह-सुबह CBI की टीम पहुंची
सूत्रों के मुताबिक, CBI की टीम ने भिलाई और रायपुर स्थित निवासों पर छापेमारी की। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इसी तरह सुबह के समय दबिश दी थी।