अंबिकापुर। CG NEWS : सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक दंपति अपने बच्चे के साथ त्रिपुरा में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अच्छी मजदूरी का लालच देकर मानव तस्करी का शिकार बनाया गया। बीते छह माह से यह परिवार जबरन ईंट भट्ठे में मजदूरी करने को मजबूर है, जहां उनके साथ मारपीट कर काम कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ के समीप राजाआटा गांव का यह परिवार बेहतर आमदनी की उम्मीद में काम की तलाश में निकला था, लेकिन उन्हें बहला-फुसलाकर त्रिपुरा ले जाया गया। वहां उन्हें बंधक बनाकर ईंट भट्ठे में काम करवाया जा रहा है।
परिवार ने शासन-प्रशासन से अपने घर वापसी की गुहार लगाई है। इस मामले में सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के ही एक शिक्षक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, सरगुजा एसपी योगेश कुमार पटेल को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। प्रशासन अब इस मामले की तह तक जाकर परिवार को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास में जुट गया है।