नगरी। CG NEWS : साहू समाज के आराध्य देवी शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती 25 मार्च को नगरी सिहावा अंचल में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर साहू समाज के गौरव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा सिहावा क्षेत्र के सेमरा, पांवद्वार, सांकरा, बेलरगांव, पंडरीपानी, गेदरा सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा का आत्मीय स्वागत और सम्मान किया।
पांवद्वार ग्राम में भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु माता कर्मा के जयकारे लगाते हुए गलियों से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। वहाँ माता कर्मा की पूजा-अर्चना के पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए और माता कर्मा की खिचड़ी खिलाने की झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने समाज को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व और कृषि के उन्नयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहकर बच्चों में अच्छे संस्कारों का सृजन करना चाहिए ताकि समाज उन्नति के शिखर तक पहुंचे। साथ ही, उन्होंने भक्त माता कर्मा की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कवल राम साहू (अध्यक्ष, तहसील साहू समाज नगरी), धनीराम साहू (पूर्व तहसील अध्यक्ष), भुनेश्वरी साहू (उपाध्यक्ष, तहसील साहू समाज नगरी), हृदय साहू (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नगरी) सहित पन्नालाल मरकाम, श्रीमती क्षमा साहू, गणेश राम साहू, श्रीमती शैलेंद्र साहू, राकेश नेताम, रिखी राम देवांगन, श्रीमती सरिता ध्रुव, अंजना ध्रुव, शकुंतला ठाकुर, श्रीमती सरिता साहू, वेदराम साहू, श्रीमती शैलेंद्री साहू, गिरवर लाल देव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय साहू समाज घटला द्वारा मुख्य अतिथि अरुण सार्वा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों एवं महिला-पुरुषों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कैलाश साहू एवं दिलीप साहू ने किया।