जशपुर। CG VIDEO : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्रसिद्ध मयाली नेचर पार्क में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पार्क के जलाशय में पर्यटकों से भरी एक वोटिंग नाव अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 लोगों की जान पर बन आई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर तैनात SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वोटिंग के दौरान नाव अचानक असंतुलित हो गई और पलट गई। नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि पार्क में पहले से तैनात SDRF की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और तेज रफ्तार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
SDRF की तत्परता से टला बड़ा हादसा
SDRF की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद पर्यटकों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि मयाली नेचर पार्क जशपुर का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां जलक्रीड़ा का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इससे पहले भी यहां सुरक्षा को लेकर सवाल उठ चुके हैं। हादसे के बाद प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम और लाइफ जैकेट अनिवार्य करने की मांग उठ रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे वोटिंग के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें, लाइफ जैकेट पहनें और नाव में अधिक भार न डालें। साथ ही, इस घटना के बाद नावों की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने पर विचार किया जा रहा है।