Chhaava Special Screening In Parliament: विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा की संसद में विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री और कई सांसद इस ऐतिहासिक फिल्म को देखने के लिए उपस्थित रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इस गुरुवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म छावा की स्क्रीनिंग होगी। इस खास मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य सांसदों के साथ-साथ फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्की कौशल और पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद रह सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
फिल्म छावा इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। औरंगजेब के चित्रण को लेकर फिल्म ने राजनीतिक हलकों में भी काफी चर्चा बटोरी थी, जिससे नेताओं के बीच बहस छिड़ गई थी। विवादों के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत में 582 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 775 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
हाल ही में दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम मोदी ने मराठी और हिंदी सिनेमा की प्रशंसा करते हुए छावा का भी जिक्र किया था। उनकी सराहना के बाद अभिनेता विक्की कौशल ने खुशी जाहिर की थी।
फिल्म की स्टार कास्ट और निर्माण
छावा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।