RR vs KKR IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में पहले बैटिंग करते हुए RR की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी. इस मुकाबले को जीतने के लिए कोलकाता की टीम को 152 रनो का लक्ष्य मिला है.
राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 29 और रियान पराग 25 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट झटके.