कोरबा। CG NEWS : तालाब में नहाने के दौरान एक 17 वर्षीय बालक पान में डूब गया। मृतक का नाम अविनाश क्षत्रिय था,जो बालको थाना क्षेत्र के परसाभांटा का निवासी था। अविनाश अपने साथियों के साथ चारपारा कोहड़िया के तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया। बालक को पानी में डूबे करीब चार घंटे बीत गए, लेकिन उसे बाहर निकाले जाने का किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया। मृतक के पिता और आस पास के ग्रामीण मौके पर ही जमा हो गए, जिनका कहना है, कि उसके पुत्र को जल्द से जल्द पानी से बाहर निकाला जाए। किशोर की तलाश जारी है।