रायपुर। CG NEWS : AICC के महासचिव एवं पूर्व सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया है. भूपेश बघेल का आरोप है कि” देशभर में मोदी और शाह के संरक्षण में महादेव सट्टा एप संचालित हो रहा है. हमारी सरकार ने उसे रोकने कार्रवाई की थी , जिस वजह से आज केंद्र सरकार के इशारे पर हमारे ऊपर कारवाई की गई. इसके साथ ही उन अधिकारियों पर कार्रवाई की, जिन्होंने महादेव सट्टा रोकने के लिए काम किया था.”
“महादेव सट्टा के आरोपी कब गिरफ्तार होंगे”: यह बयान भूपेश बघेल ने गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके. इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि देश में कब महादेव सट्टा एप बंद होगा और जो उसके आरोपी देश के बाहर बैठे हैं, उन्हें कब गिरफ्तार किया जाएगा. इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. कल देशभर में 60 से अधिक स्थानों पर सीबीआई के छापे पड़े, उसमें से छत्तीसगढ़ में लगभग 50 जगह छापे पड़े. इस घटना को उल्टा चोर कोतवाल को डांटे के रूप में देख सकते हैं.
सीएम रहते मैंने निर्देश दिए. 200 गिरफ्तारियां हुई और 2000 खाते सीज किए गए, सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए. हमने जुआ सट्टा को रोकने के लिए विधानसभा में विधेयक लाने का काम किया. सबसे ज्यादा कार्रवाई हमारी सरकार में हुई. जुआ सट्टा पर रोक लगाने को लेकर कड़े क़ानून लाकर हमने कार्रवाई की. उसके छह महीने बाद इस केस में ईडी की एंट्री हुई- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
“ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य सूत्रधार दुबई में बैठे”: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “ऑनलाइन बेटिंग एप के मुख्य सूत्रधार दुबई में बैठे हुए हैं. जिन पर कार्रवाई के लिए हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखा. इसके बाद ईडी ने राजनीतिक कार्रवाई शुरू की. शुभम सोनी नाम के व्यक्ति की एंट्री हुई, जिन्होंने अपने आप को ऑनलाइन बेटिंग एप का मालिक बताया. इस बीच छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गई, ईडी ने EOW को एक सूची जारी की.”
छापे उन्हीं के ऊपर मारे गए, जिन अधिकारियों ने कार्रवाई की. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से हमने आग्रह किया था, 1 दिसंबर 2023 को हमने पत्र लिखा था कि ऑनलाइन बेटिंग एप के मुख्य प्रमोटर पर कार्रवाई करें. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
महादेव सट्टा चल रहा है. मोदी और शाह का पूरा संरक्षण है. कल छापेमारी करके केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी महादेव सट्टा खिलाने वाले पर कार्रवाई करेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पिछले एक साल से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, मतलब बीजेपी सरकार प्रोटेक्शन मनी ले रही है. रवि उप्पल से मिलकर आने वाले कथाकार प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
डायरी पर क्या बोले भूपेश बघेल?: इस दौरान सीबीआई के छापे में डायरी के मिलने की चर्चा पर बघेल ने कहा कि” एक डायरी थी जिसकी ईडी फोटो कॉपी करा कर ले गई थी और सीबीआई वह ओरिजिनल डायरी ले गई है , हमने जब उनसे इसकी फोटो कॉपी करा कर मांगा तो उन्होंने बोला कि आप बाद में उसे ले लीजिएगा.”
सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल: इस दौरान भूपेश बघेल ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने घर पर छापा मारा , तो उस दौरान मेरी पत्नी बहू बेटी थी ,लेकिन सीबीआई के साथ कोई भी महिला अधिकारी या कर्मी मौजूद नहीं था. सीबीआई के अधिकारी रात को 9:00 बजे गए.
“रमन सिंह ने सीबीआई को किया था बैन”: वहीं छत्तीसगढ़ में सीबीआई बैन किए जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि सीबीआई को छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने बैन किया था, हमारी सरकार ने तो सिर्फ अधिसूचना जारी की थी.