रायपुर।CG NEWS : छत्तीसगढ़ में छह साल के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की फिर से शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों को रवाना किया। इस विशेष ट्रेन से प्रदेश के 800 श्रद्धालु मदुरई, तिरुपति और रामेश्वरम के दर्शन के लिए रवाना हुए।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक और गर्व का दिन है। उन्होंने कहा, “हम एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को शुरू कर रहे हैं। यह योजना पहले बीजेपी सरकार में डॉ. रमन सिंह द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समय के लिए बंद हो गई थी। हमने इसे फिर से चालू किया है और जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं।”
20 अधिकारी भी तीर्थयात्रियों के साथ
यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेन में 20 अधिकारी भी मौजूद हैं, जो तीर्थयात्रियों की देखरेख करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार बुजुर्गों की धार्मिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि *रामलला दर्शन योजना* के तहत अब तक 22,000 से अधिक लोग अयोध्या के दर्शन कर चुके हैं।
तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए एक अनमोल अवसर है, जिससे वे अपने धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
जनता में खुशी, सरकार को धन्यवाद
इस योजना के पुनः आरंभ होने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तीर्थयात्रियों ने इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया।