छुईखदान। CG NEWS : दुबेलिया साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिरोमणि भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना, आरती एवं खिचड़ी का भोग अर्पण कर की गई।
इस आयोजन में ग्राम सिलपट्टी की भजन मंडली द्वारा झांकी के माध्यम से माता कर्मा के संपूर्ण जीवन लीला का जीवंत प्रदर्शन किया गया। समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने माता कर्मा की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार साहू ने माता कर्मा के सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने तेली समाज में जन्म लेकर पूरे समाज को एक नई दिशा प्रदान की और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक नेताओं ने अपने विचार साझा किए। साथ ही हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों को व्यापारी प्रकोष्ठ के सहयोग से सम्मानित किया गया।
इसके बाद, समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर सामाजिक भवन श्यामपुर से प्रस्थान किया। यह यात्रा छुईखदान नगर के जय स्तंभ, बस स्टैंड, बाजार लाइन, जैन मोहल्ला, राजमहल चौक, बिजली ऑफिस होते हुए वापस सामाजिक भवन पहुंची।
कलश यात्रा में विक्रांत सिंह (उपाध्यक्ष जिला पंचायत खैरागढ़), कोमल जंघेल (पूर्व विधायक खैरागढ़), खम्मन ताम्रकार (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि) एवं घम्मन साहू सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सामाजिक भवन श्यामपुर में पहुंचकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और उन्हें महाप्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शिव कुमार साहू, सचिव हरीराम साहू, कोषाध्यक्ष बृजलाल साहू सहित समाज के कई पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और समाजजन उपस्थित रहे।