महासमुंद। CG NEWS : सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने जिले में घूम-घूमकर लाखों रुपये की मोटर साइकिल और सबमर्सिबल मोटर पंप चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धमतरी जिले के कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू अपने तीन साथियों प्रीतम चक्रधारी, हितेश कुम्हार और अशफाक अली के साथ मिलकर महासमुंद जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
ये गिरोह अब तक 25 मोटर साइकिल और 6 सबमर्सिबल मोटर पंप चोरी कर चुका था और बेचने की फिराक में था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 25 नग मोटर साइकिल और 6 नग सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस का दावा – आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।