जांजगीर-चांपा।CG NEWS : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका और आरोपी मनमोहन कश्यप एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन इसी बीच आरोपी ने युवती पर किसी और के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती के कुछ निजी और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। आरोपी ने युवती ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों को भी धमकी भरे मैसेज भेजे, जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर 13 फरवरी 2024 को पीड़िता ने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर नवागढ़ थाना पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और डीएसपी जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनमोहन कश्यप, निवासी नान बाका, थाना कटघोड़ा, जिला कोरबा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।