दुर्ग। CG NEWS : अहिवारा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरी एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में 32 गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उन्हें मुंगेली से नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माटरा और खजरी गांव के बीच एक ट्रक में अवैध रूप से गौवंश को ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका, लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक का ड्राइवर और सह-चालक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 32 गौवंश ठूसकर भरे हुए मिले। सभी गौवंश को थाने लाकर उन्हें चारा-पानी उपलब्ध कराया गया और पशु चिकित्सकों से उनका उपचार करवाया जा रहा है।
इस मामले में नंदनी थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।