सतीश साहू, जगदलपुर। Jagdalpur News : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक किरण देव के दृढ़संकल्प एवं लगातार सक्रियता के चलते जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे है। विधायक किरण देव की सक्रियता के चलते क्षेत्र की देवतुल्य जनमानस की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप जगदलपुर विधानसभा के आड़ावाल एवं परपा पुलिस आवासीय भवन में पहुंच मार्ग निर्माण कार्यों एवं ग्राम आड़ावाल पंचायत के कुसुमपाल पारा एवं अन्य स्थल एवं ग्राम पंचायत पंडरीपानी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया गया।
आड़ावाल पुलिस आवासीय भवन में 1.250 किलोमीटर निर्माण कार्य लागत 74.15 लाख एवं परपा पुलिस आवासीय भवन में 1.250 किलोमीटर लागत 75.95 लाख, कुल 150 लाख की लागत से आड़ावाल, एवं परपा पुलिस आवासीय कालोनी में सड़क निर्माण कार्य , ग्राम आड़ावाल पंचायत में कुसुमपाल पारा में 400 मीटर सी सी सडक लागत राशि 11.25 लाख, छविलाल धर से सोमदेव धर तक सी सी सडक 250 मीटर लागत 8.33 लाख ,सी सी सडक नवीन ठाकुर धर से सुखमन धर तक 250 मीटर ,लागत 8.33 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत पंडरीपानी मे 350 मीटर सी सी सडक लागत राशि 10.17 लाख से निर्माण किया जायेगा। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान वहां की देवतुल्य जनता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखी थी। जिस पर क्षेत्रीय विधायक किरण देव ने जनमानस की भावना को पूर्ण रूप देते हुये सड़क निर्माण कार्य 190 लाख रुपए की लागत से पूरा होगा और जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्य किया जाएगा। आड़ावाल एवं परपा पुलिस आवासीय कॉलोनी में सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग रही, जो आज विधायक किरण देव के सक्रियता से पूरी हो रही है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगा और जनता को यह सौगात मिलेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि जनता के मांग की अनुरूप लगातार जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी है। आपका स्नेह इसी तरह भाजपा को मिलते रहे । देवतुल्य जनता के मांग के अनुरूप उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारा प्रथम दायित्व है । हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य कर रही है। जिसके लिए हम हमारे सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव का जगदलपुर विधानसभा की जनता की ओर से सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते है।
वहीं कुसुमपाल में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान गांव के एक पिता ने अपने दिव्यांग बच्चे के लिए ट्राईसाईकिल की मांग रखी जिस पर विधायक किरण देव ने तत्काल इस विषय को गंभीरता से लेते मात्र 15 मिनट में उक्त बच्चें को बैटरी रहित ट्राई साइकिल प्रदान कराया । इस पर संबंधित ग्रामवासीय एवं उक्त बच्चों के पिता ने विधायक के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । वहीं परपा पुलिस आवासीय भवन में सड़क के शुभारंभ कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने एक ट्रांसफार्मर की मांग रखी जिस संबंध में क्षेत्रीय विधायक किरण देव ने तत्काल संबंधित विभाग से चर्चा कर आगामी 1 सप्ताह में ट्रांसफार्मर लगने की बात वार्ड वासियों से कही।
कार्यक्रम में विधायक किरण देव की इस सक्रियता एवं विषय को गंभीरता से लेते हुए देवतुल्य जनता की मांगों को तत्काल पूरा करने की पहल पर अपने विधायक की प्रति जनता में खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त किया । इस दौरान निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन,जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग , एम आई सी सदस्य निर्मल प्रसाद पानीगाही, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मण झा,कलावती कश्यप,विद्याशरण तिवारी,जिला पंचायत सदस्य बिन्दु साहू, जनपद सदस्य आश्रीति शर्मा, पार्वती शर्मा,पार्षद नेहा धुव,सरपंच आड़ावाल जंयती कश्यप, रजनीश पानीग्राही, प्रदीप देवांगन, सरपंच पद्मनी नाग, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा,शशि रथ, गोविंद ईनाणी,सुब्रतों विश्वास,राधे पन्र्दे, यशवर्धन राव, लक्ष्मी कश्यप,राजेश शर्मा, राजपाल कसेर,कार्यपालन अभियंता आर के बत्रा, जनपद सीईओ अमित भाटिया, निगम कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज एवं काफी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।