SRH vs LSG Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का सातवां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में हैदराबाद टीम ने 20 ओवरों में 190 रन बनाए है, मुकाबले को जीतने के लिए लखनऊ को 191 रन बनाने होंगे.
हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के लगाए. नीतीश रेड्डी ने 32 रनों का योगदान दिया. वहीं अभिषेक शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पैट कमिंस ने 4 गेंदों में 18 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके. दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने 1-1 विकेट लिया.