लैलूंगा।Breaking News : लैलूंगा क्षेत्र के झरन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।