नारायणपुर। CG BREAKING : लगातार नक्सल विरोध अभियान और नक्सल उन्मूलन नीति के तहत चलाए का रहे सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के बावजूद नारायणपुर जिले में नक्सली आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुतुल से बेड़माकोटी मार्ग का है, जहां नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर बस्तर फाइटर का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान गश्त के दौरान बाइक से निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए विस्फोट किया। घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बता दें नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित कोहकामेटा थाना क्षेत्र में ग्राम बेड़माकोटि में हाल ही में नवीन पुलिस कैंप स्थापित किया गया है। इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। कुतुल से बेड़माकोटी की ओर गश्त पर निकले बस्तर फाइटर के जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस विस्फोट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान जवान बाइक पर सवार थे और जैसे ही वे आईईडी के करीब पहुंचे, नक्सलियों ने रिमोट कमांड के जरिए विस्फोट कर दिया।
घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, जवान के हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वहीं इस हमले के बाद अब तक नारायणपुर पुलिस अधीक्षक का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को लगातार आईईडी ब्लास्ट की आशंका को लेकर अलर्ट किया जा रहा था। बावजूद इसके, नक्सली अपनी रणनीति में कामयाब रहे।