जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : जांजगीर-चाम्पा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नवागढ़ के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आनंद मिरी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 की सदस्य ज्योति किशन कश्यप, भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय, नरेन्द्र कौशिक तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ के अध्यक्ष मेलाराम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर धूप-दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीफल तोड़कर की गई। इसके पश्चात, अतिथियों का गुलदस्ता और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन से सभा को संबोधित किया।
होली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ के सदस्यों ने अतिथियों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंचों का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया।
विधायक ब्यास कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नगर पंचायत नवागढ़ में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और जनप्रतिनिधियों को उनके साथ सद्भावना एवं तालमेल बनाकर कार्य करना चाहिए।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 की सदस्य ज्योति किशन कश्यप ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है और बिना मीडिया के किसी भी कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित नहीं किया जा सकता। मीडिया न केवल जनप्रतिनिधियों की आवाज जनता तक पहुंचाती है, बल्कि जनता की समस्याओं को भी प्रशासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, विधायक ब्यास कश्यप, भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उल्लास एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुआ।