खैरागढ़। CG NEWS : शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए दस साल पहले शुरू किया गया बाईपास निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। इसके चलते भारी वाहनों को शहर से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार रात को साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोग घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही
जानकारी के अनुसार, बारदाना से लदा ट्रक राजनांदगांव से साल्हेवारा की ओर जा रहा था। शहर के मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के समय मौके पर संजय टंडन और उनका एक साथी मौजूद थे, जो ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। संजय टंडन का नाबालिग बेटा भी वहीं खेल रहा था, लेकिन संजय ने उसे समय रहते बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रक चालक टिकेंद्र चौहान, जो बालाघाट जिले का रहने वाला है, हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। उसका हाथ ट्रक में फंस गया था, जिसे निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
जिला बना, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ीं
खैरागढ़, छुईखदान और गंडई को जिला बनाए जाने के बाद से मुख्यालय में यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने जल्दबाजी में जिले का गठन तो कर दिया, लेकिन बुनियादी ढांचे के विकास की कोई ठोस योजना नहीं बनाई। आज भी जिला मुख्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज में और एसपी कार्यालय डाइट बिल्डिंग में संचालित हो रहा है।
शहर से भारी वाहनों की आवाजाही बनी खतरा
शहर की सड़कों पर दिन-रात भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए वर्षों पहले एक बाईपास सड़क बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन दस साल बाद भी इसका निर्माण अधूरा है। नतीजतन, भारी वाहन शहर के बीच से गुजरने को मजबूर हैं और लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस बाईपास सड़क का निर्माण पूरा करना चाहिए ताकि शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।