जांजगीर-चांपा। CG NEWS : टेंपल सिटी शिवरीनारायण के नए थाना प्रभारी भास्कर शर्मा का पुलिस थाना स्टाफ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान आरक्षक तारकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय निराला, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर कौशिक, आरक्षक लक्ष्मी कांत लहरें, आरक्षक सुंदर लहरें और आरक्षक राजेश कौशिक उपस्थित रहे। सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे का परिचय देकर नए थाना प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नगर सहित पूरे थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों पर कानून के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने टीम वर्क की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सभी मिलकर अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।