CG NEWS : बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में मिट्टी माफिया खुलेआम तालाबों का अवैध खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। डबरी तालाब में जेसीबी और हाइवा की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अवैध खनन की शिकायतें कीं, लेकिन खनिज विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। विभाग पर माफिया से मिलीभगत के गंभीर आरोप लग रहे हैं, जिससे इनकी हिम्मत और बढ़ती जा रही है। लगातार हो रहे इस अवैध खनन से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि तालाबों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन की चुप्पी से माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।