भानुप्रतापपुर। CG NEWS : भानुप्रतापपुर से संबलपुर होते हुए भुरकाभाट जा रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक 12वीं कक्षा के छात्र चंद्रपाल कोमरा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो में कुल तीन लोग सवार थे। अनियंत्रण के कारण वाहन पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची संजीवनी एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान छात्र चंद्रपाल कोमरा ने दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना ऑटो चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुई या अन्य कोई वजह थी, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।