रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में गरियाबंद पुलिस की पुरुष हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में गरियाबंद की टीम ने रायपुर की मजबूत टीम को 12-10 के स्कोर से हराकर सभी को अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस जीत में गरियाबंद पुलिस टीम के खिलाड़ियों आशीष सफा, चुडामणि देवता, मनीष चंद्राकर, टीकम पटेल, कृष्णा पाटकर, राजू साहू, मोहित पटेल, अमृत यादव, अजित, लुकेश्वर सोरी और कोच जैमुनि बगर्ती व रवि सिन्हा की अहम भूमिका रही। खास बात यह है कि टीम के अधिकांश खिलाड़ी गरियाबंद की विशेष e-30 इकाई में पदस्थ हैं, जिन्होंने अपनी एकजुटता और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक रखेचा ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी टीम ने न सिर्फ खेल में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि पुलिस जवानों की मेहनत, लगन और अनुशासन का भी शानदार उदाहरण पेश किया है। यह जीत हर उस जवान के लिए प्रेरणा है जो अपने कर्तव्य के साथ-साथ खेल के मैदान में भी अपनी पहचान बनाना चाहता है। मुझे अपने जवानों पर गर्व है, और मैं उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहूंगा। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती भी देता है, जो हमारे जवानों के लिए बेहद जरूरी है।” एसपी रखेचा ने आगे कहा कि वे पुलिस बल में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे, ताकि जवान ड्यूटी के तनाव से मुक्त होकर अपने कौशल को निखार सकें।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल, जितेंद्र चंद्राकर, डीएसपी निशा सिन्हा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, गरिमा दादर, रक्षित निरीक्षक सनथ ठाकुर, समस्त थाना प्रभारी, शिवेंद्र राजपूत, भानु ध्रुव, श्याम रात्रे, ठंवर ध्रुव, रवि ध्रुव, शिवलाल तिर्की, विजय गेंन्द्रे, रोहित बंजारे और खिलेश्वर राज सहित डीआरजी गरियाबंद के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई दी। अधिकारियों ने इस जीत को गरियाबंद पुलिस की एकता और समर्पण का प्रतीक बताया।
SP निखिल अशोक रखेचा ने दी बधाई, कहा- “हमारे जवान सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, खेलों में भी बेस्ट हैं”
एसपी निखिल अशोक रखेचा ने जवानों के प्रति अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमारे जवान न सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम हैं, बल्कि खेल के मैदान में भी अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं। यह जीत उनके अथक परिश्रम और टीम वर्क का नतीजा है। मैं चाहता हूं कि हमारे जवान हर क्षेत्र में आगे बढ़ें और गरियाबंद पुलिस का नाम रोशन करें।” इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं जवानों के बीच भाईचारा और आत्मविश्वास बढ़ाने का बेहतरीन जरिया हैं।
गरियाबंद पुलिस की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल जिले का मान बढ़ाया, बल्कि अन्य पुलिस इकाइयों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। यह जीत आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम को प्रेरित करेगी।