गरियाबंद। Gariaband : जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम बम्हनीझोला (कोयबा) में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों ने 296 आवेदन प्राप्त किए और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी और कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान
शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया। जिन मामलों के निराकरण में समय लग सकता था, उनके बारे में आवेदकों को जानकारी दी गई।
हितग्राहियों को मिला लाभ
शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया:
•समाज कल्याण विभाग: 4 हितग्राहियों को ट्राईसाइकिल, 1 हितग्राही को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी गई।
•महिला एवं बाल विकास विभाग: 4 गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, 2 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
•कृषि विभाग: 5 किसानों को एग्रीस्टेक पंजीयन कार्ड वितरित किए गए।
•वन विभाग: साहेबिनकच्छा के 20 लोगों को टेराफिल फिल्टर, 9 को रिमूअल फिल्टर प्रदान किए गए।
•प्रशिक्षित महिला कमांडो टीम: इंदागांव की 12 महिलाओं को किट दी गई, जो गांव में नशामुक्ति अभियान चलाएंगी।
•स्वास्थ्य विभाग: ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गईं।
ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान – कलेक्टर दीपक अग्रवाल
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो लोग जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते, वे शिविर में अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करें और आवेदकों को उनकी शिकायत की स्थिति की जानकारी दें।
नशामुक्ति अभियान को बढ़ावा – एसपी निखिल राखेचा
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने कहा कि प्रशिक्षित महिला कमांडो टीम को गांव में अवैध शराब बिक्री रोकने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
जनप्रतिनिधियों का समर्थन
पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, लोकेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे, जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से प्रशासन जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सफल हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को त्वरित समाधान मिल रहा है।