रायपुर। पूज्य सिंधी पंचायत देवेंद्र नगर महिला मंडल के द्वारा चेटी चंड्र के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिला मंडल की 151 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भगवान झूलेलाल की भक्ति में लीन होकर शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा देवेंद्र नगर सेक्टर 5 के शिव मंदिर से शुरू होकर पूज्य सिंधी गुरुद्वारा सेक्टर 3 में संपन्न हुई।
गुरुद्वारे में आतिशबाजी और पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद भगवान झूलेलाल की आराधना और धूनी का आयोजन हुआ। इस पूरे आयोजन में महिला मंडल की अध्यक्ष गुंजन पंजवानी, सचिव अंजू माखीजा, कोषाध्यक्ष हिना मोटवानी सहित सभी महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पूर्व पार्षद बंटी होरा, देवेंद्र नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद मंशारामानी, सुंदरदास जादवानी, सोनू साधवानी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए और पूर्ण सहयोग दिया।
4d44d4c8-ea2d-4784-adde-7f9cb86854a5