बलौदाबाजार। Road accident : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम पहंदा के पास का है, जहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और बच्चा बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद बच्चा रो-रोकर बेहाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान कुलेश्वर साहू के रूप में हुई है, जो बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत थी। वह रायपुर से निमंत्रण पत्र लेकर आ रही थी, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखरे मिले।
गौरतलब है कि जिस नर्सिंग होम में मृतका काम करती थी, उसका शुभारंभ 31 मार्च को होना था, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। घटना की खबर मिलते ही नर्सिंग होम में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल, पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।