रायपुर, भारत – 28 मार्च 2025: SPORTS NEWS : J30 रायपुर ITF वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया। ब्वॉयज़ और गर्ल्स सिंगल्स एवं डबल्स मुकाबलों में हाई-वोल्टेज टेनिस एक्शन देखने को मिला, जहां खिलाड़ियों ने अपने-अपने फाइनल में जगह बनाने के लिए जोरदार टक्कर दी।
बॉयज़ सिंगल्स U18 – सेमीफाइनल परिणाम
भारतीय खिलाड़ी रणवीर सिंह ने एक कड़े मुकाबले में आरव चौला को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के दौरान आरव चोटिल हो गए, जिससे उन्हें रिटायर होना पड़ा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में विवान बिदासारिया ने इटली के टॉमासो रोसो को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
- रणवीर सिंह (भारत) ने आरव चौला (भारत) को हराया – 6-4 (रिटायर्ड)
- विवान बिदासारिया (भारत) ने टॉमासो रोसो (इटली) को हराया – 6-1, 6-1
बॉयज़ डबल्स U18 – सेमीफाइनल परिणाम
ब्वॉयज़ डबल्स के पहले सेमीफाइनल में आरूष भल्ला और देव नंदसाना की जोड़ी ने अयुष पूजारी और औम हीरन ठक्कर के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में महित मेकला और प्रकाश सारण की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवतेज शिरफुले और रणवीर सिंह को 7-6(4), 6-2 से हराया।
- आरूष भल्ला और देव नंदसाना (भारत) ने अयुष पूजारी और औम हीरन ठक्कर (भारत) को हराया – 7-6(3), 1-6, [10-5]
- महित मेकला और प्रकाश सारण (भारत) ने शिवतेज शिरफुले और रणवीर सिंह (भारत) को हराया – 7-6(4), 6-2
गर्ल्स सिंगल्स U18 – सेमीफाइनल परिणाम
गर्ल्स सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में हर्षिणी नागराज ने एक रोमांचक मुकाबले में आहान को तीन सेटों में हराया। वहीं, स्निग्धा कांता ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शैवी गौरव दलाल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
- हर्षिणी नागराज (भारत) ने आहान (भारत) को हराया – 6-3, 0-6, 6-4
- स्निग्धा कांता (भारत) ने शैवी गौरव दलाल (भारत) को हराया – 6-1, 6-4
गर्ल्स डबल्स U18 – सेमीफाइनल परिणाम
गर्ल्स डबल्स में स्निग्धा कांता और हर्षिणी नागराज की जोड़ी ने आहान और सेजल गोपाल भुताड़ा को हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में जनहवी चौगुले और अनन्या पलाथ हूली ने शैवी गौरव दलाल और एंजल पटेल के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष के बाद जीत हासिल की।
- स्निग्धा कांता और हर्षिणी नागराज (भारत) ने आहान और सेजल गोपाल भुताड़ा (भारत) को हराया – 6-3, 7-5
- जनहवी चौगुले (भारत) और अनन्या पलाथ हूली (मेक्सिको) ने शैवी गौरव दलाल और एंजल पटेल (भारत) को हराया – 6-3, 0-6, [10-3]
फाइनल मुकाबलों की ओर
अब सभी की नजरें बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां युवा टेनिस सितारे J30 रायपुर खिताब और महत्वपूर्ण ITF रैंकिंग पॉइंट्स के लिए आमने-सामने होंगे। टेनिस प्रेमियों के लिए यह एक शानदार मौका है, जहां वे उभरते हुए टेनिस सितारों के बेहतरीन खेल का लुत्फ उठा सकते हैं।