सुकमा। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, क्योंकि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
ऑपरेशन का विवरण
यह मुठभेड़ जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हुई, जहां माओवादियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना के आधार पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान 28 मार्च को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो 29 मार्च की सुबह 8 बजे तक जारी रही।
बरामद हथियार और गोला-बारूद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसमें –
– AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफलें
– रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर
– भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य गोला-बारूद शामिल हैं।
सुरक्षा बलों की सतर्कता और आगे की कार्रवाई
मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के दो जवान घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। सुरक्षा बल अब भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं, क्योंकि और भी नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है।
बढ़ती नक्सली गतिविधियों पर लगाम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं, जहां सुरक्षा बल लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रहे हैं। इस ऑपरेशन को हालिया अभियानों में बड़ी सफलता माना जा रहा है।