बिलासपुर। CG: सरकंडा थाना पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 28 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि खेल परिसर के पीछे मैदान में दो व्यक्ति ग्राहकों के इंतजार में नशीली टेबलेट और इंजेक्शन लेकर बैठे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने रेड कार्यवाही की।
मौके पर मौजूद आरोपियों नरेश उर्फ सूरज साहू और सरोज उर्फ सूरज सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान नरेश के पास से 120 नशीली टेबलेट Nitrosus, जिसकी कीमत 820 रुपये आंकी गई और सरोज के पास से 200 अवैध इंजेक्शन एविल का जिसकी कीमत 4614 रुपये थी, बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपियों के पास से 320 रुपये नगद भी जब्त किए गए। जब उनसे इस नशीली दवाओं की वैधता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.