महासमुंद। CG NEWS : जिले के सिंघोडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग की कार एम एच 02 सी आर 2126 में 53 लाख रुपए का अवैध परिवहन कर रहे शशांक कोठार पिता राजकुमार कोठार 26 साल नागपुर महाराष्ट निवासी के कब्जे से बरामद किया। बैग में इतना सारा कैश देखकर पुलिस की आंखें फटी रह गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कर सवार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया है कि महाराष्ट्र नागपुर से झारखंड ले जा रहा था। इतनी मात्रा में राशि का परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिए जाने की वजह से पुलिस ने 53 लाख रूपए बरामद कर 106 बी एन एस की कार्रवाई कर मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी है।