जांजगीर-चांपा। CG NEWS : थाना जांजगीर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी यश अवस्थी उर्फ आशीष अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 21 मार्च 2025 की रात का है, जब प्रार्थी वरुण कहरा अपने परिवार के साथ घर में था। उसी समय यश अवस्थी अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से घर के सामने पहुंचा और रॉड, बेल्ट, चाकू व टांगी लेकर गाली-गलौज करने लगा।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसकर मारपीट की। परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया। जाते-जाते आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी यश अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
फिलहाल, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।