सक्ती. भरत सिंह चौहान। CG: पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के निर्देश पर नगर में चल रहे सट्टा रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई जिसमें सट्टा खिलाते हुए भिंडवानी, निखिल शर्मा से सट्टा खेलने /खेलाने में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर, करन भिंडवानी निखिल शर्मा को मोबाईल oneplus 11R 5G काला रंग कीमती करीबन 20000₹ मोबाईल NOTHING PHONE 3A सफेद रंग कीमती करीबन 20000₹ कर दोनों रूपों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रूप से जुआ, सट्टा खेलाने/खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर बंधवा तालाब पचरी के पास आईपीएल के मैचों में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन रूपये पैसो का दाव आनलाईन सट्टा बीग विकेट के माध्यम से करन भिंडवानी को क्रिकेट सट्टा खेलते हुए पाया गया तथा
दुसरा निखिल शर्मा को बंधवा तालाब के पास आईपीएल के मैचों में आनलाईन रूपये पैसो का दाव लगाकर 11 XLASER के माध्यम से अंक लिखकर सट्टा नामक जुआ आनलाईन 11 XLASER, सट्टा मोबाईल खेला जा रहा था तथा NOTHING PHONE 3A सफेद रंग का आनलाईन सट्टा ऐप 11 XLASER नामक ऐप होना NOTHING PHONE 3A सफेद रंग कीमत 20000 को जप्त कर आरोपी निखिल शर्मा एवं करने भिवानी को धारा 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफतार कर विधिसम्मत कार्यवाही किया गया!