रायपुर। Ghibli Image Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड छाया हुआ है—‘घिबली’ एनीमेशन। आम लोग ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता भी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी घिबली स्टाइल में बनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा—3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से जय जोहार मोदी जी!
सरल, सहज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की #Ghibli छवि।
#ghiblistyle pic.twitter.com/wGRUjujv3x
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 28, 2025
मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा विधायक राजेश मूणत और भावना बोहरा सहित कई नेताओं ने भी अपनी घिबली अवतार वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है ‘घिबली’ ट्रेंड?
यह ट्रेंड जापान के मशहूर स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) से प्रेरित है, जो दुनिया की बेहतरीन एनीमेशन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस स्टूडियो की स्थापना 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। उनकी फिल्मों में हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स का खास उपयोग होता है, जिससे एक अनोखी एनीमेशन शैली तैयार होती है।
हर उम्र के लोग कर रहे हैं ट्रेंड फॉलो
इस ट्रेंड की खासियत यह है कि बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी इसे पसंद कर रहे हैं। लोग अपनी असली तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। यह ट्रेंड इंस्टाग्राम पर भी टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो चुका है।