रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन (CSTA) द्वारा जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का आयोजन रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में 22 मार्च से 29 मार्च 2025 तक किया जा रहा है, जिसमे देश समेत विदेश के खिलाड़ियों ने पुरे जोश के साथ भाग लिया। वहीं सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उदाहरण पेश करते हुए फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पुरे दम खम के साथ खेल खेला।
वहीं अहमदाबाद से आए खिलाड़ियों ने ग्रैंड न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 को लेकर अपना अनुभव साझा किया और बताया कि अहमदाबाद में भी टेनिस एकेडमी है, लेकिन रायपुर के टेनिस एकेडमी में जो खेल की सुविधाएं है, खेल को लेकर जो खिलाड़ियों में स्पिरिट है वह अद्भुत है। छत्तीसगढ़ में हमने बहुत कुछ सीखा है, यहां का कल्चर भी बहुत अच्छा लगा, वहीं इटली और अमेरिका से आए हुए खिलाड़ियों से भी हमे अच्छा रिस्पांस मिला। उन्होंने बताया कि हम अभी ग्रैंड इंपीरिया होटल में ठहरे हुए हैं, यहां का खाना हमे बहुत पसंद आया, साथ ही ग्रैंड इंपिरियल होटल की सुविधाएं भी बहुत अच्छी है। हमे यहां सबकुछ बहुत अच्छा लग रहा है, उन्होंने आगे कहा कि हम टेनिस को लेकर बहुत ही सीरियस है, हम बहुत कम उम्र से टेनिस खेल रहे हैं, हमारा सपना है कि हम अंतरराष्ट्रीय मैचेस खेल और भारत का नाम रोशन करें।