मनोज श्रीवास्तव, एमसीबी। CG NEWS : मनेन्द्रगढ़ के घुटरा इलाके में धुनेटी नदी के किनारे चल रहे कोयले के अवैध उत्खनन के चलते दो ग्रामीणों की जान चली गई। ग्रामीण यहां सब्बल से कोयला निकालने का काम कर रहे थे इसी दौरान मिट्टी धसकने से ये हादसा हुआ और दबने से इंद्रपाल और राजेश नामक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों घुटरा के अगरियापारा के रहने वाले है जो पच्चीस मार्च की देर शाम को टिफिन लेकर घर से निकले थे, फिर घर वापस नही लौटे। इन्हें गांव का ही मनीष राय नामक व्यक्ति लेकर गया था।
तीस मार्च की सुबह दोनो की लाश अवैध कोल उत्खनन वाले इलाके में मिली । मृतकों के परिजनों से जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस यहां पहुँची और जेसीबी की मदद से रेसक्यू शुरू करवाया। मौके पर एडिशनल एसपी तहसीलदार खनिज अधिकारी पहुँचे। ग्रामीण और परिजनों की मौजूदगी में हुए रेसक्यू के बाद शव को बरामद किया गया जो सड़ गल चुका था।
इस इलाके में लंबे समय से कोयले का अवैध उत्खनन चल रहा है कई बार इसकी जानकारी भी इलाके के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को दी थी लेकिन आज तक इस पर रोक नही लग सकी । कोयले को पास के ही ईट भट्टो में खपाया जाता है । पुलिस ने दोनो शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आंगे कार्यवाही करने की बात कह रही है ।