जांजगीर-चांपा। CG NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों का गृहप्रवेश नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर किया जाएगा। यह आयोजन कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
गृहप्रवेश कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों और ब्लॉक मुख्यालयों में इसका आयोजन सुनिश्चित करें।
60849 के लक्ष्य में से 9654 आवास पूर्ण
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में कुल 60,849 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 49,975 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 41,905 लाभार्थियों को पहली किश्त, 25,753 को दूसरी किश्त और 5,325 को तीसरी किश्त जारी की जा चुकी है। जिले में अब तक 9,654 आवास पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं।
“मोर आवास, मोर अधिकार” के तहत होगा आयोजन
इस गृहप्रवेश कार्यक्रम को “मोर आवास, मोर अधिकार” अभियान के तहत आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे अन्य लोगों को भी इस योजना से जुड़ने और लाभ उठाने की प्रेरणा मिलेगी।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। आगामी नवरात्रि में होने वाले इस सामूहिक गृहप्रवेश समारोह से लाभार्थियों की खुशी दोगुनी होगी।