दंतेवाड़ा। CG NEWS : चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दंतेवाड़ा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पहले दिन मंदिर में विधिवत रूप से कलश स्थापना और देवी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस बार मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था देखते हुए 6 हजार ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस बार VIP दर्शन की भी सुविधा दी गई है, जिससे भक्त आसानी से मां के दर्शन कर सकें। दंतेवाड़ा ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। भक्तों का कहना है कि उनकी देवी के प्रति अटूट श्रद्धा है, और वे हर साल चैत्र नवरात्र में माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग से भी हुआ ज्योत कलश का आयोजन
नवरात्र शुरू होने से पहले मां दंतेश्वरी मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इस बार 6 हजार ज्योत कलश जलाने का निर्णय लिया गया। पहले दिन भक्तों ने घी और तेल के ज्योत जलाए।
– घी ज्योत के लिए 2100 रुपए और
– तेल ज्योत के लिए 1100 रुपए की रसीद कटवाई गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की गई थी। भक्तों ने मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट mandanteshwari.in पर जाकर ज्योत कलश के लिए बुकिंग करवाई। चैत्र नवरात्र की इस शुभ बेला पर दंतेवाड़ा में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और मां दंतेश्वरी के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।