छुरा। CG NEWS : तामिलनाडु के मदुरै में आयोजित राष्ट्रीय अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन शशि सेंटर में किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं जनहित में कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। समारोह की विशेषता यह रही कि वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पारंपरिक डंडे नृत्य एवं फूल बरसाकर किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर राजपूत को “माजा कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार असम से आए मुख्य अतिथि हेमपरवा देवी एवं मध्य प्रदेश से पधारे विशेष अतिथि एस. सी. बेहार के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को “माजा कोयने सामाजिक अवार्ड” एवं “अंतर्राष्ट्रीय पीस अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक बोर्ड के सदस्यों ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। वहीं, अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने आयोजक मंडल एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य जनों को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह समारोह सामाजिक सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत बना।