अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर रेलवे स्टेशन पर आज एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में लोग अतिथियों के स्वागत के लिए उमड़ पड़े। इस विशेष अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, आरंग, अभनपुर, रायपुर दक्षिण और उत्तर के विधायक, महापौर रायपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
अभनपुर स्टेशन पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में आम जनता और समर्थकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अतिथियों के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जनसमूह की भारी भीड़ से स्टेशन परिसर गूंज उठा और चारों ओर उत्साह का माहौल दिखा। इस भव्य आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।