जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के नावागढ़ ब्लॉक के किसान इन दिनों पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों ने बताया कि वे पहले ही रबी फसल की बुवाई कर चुके हैं, लेकिन नहरों में पानी न छोड़े जाने के कारण उनकी फसलें सूखने लगी हैं।
किसानों के अनुसार, होली त्योहार के समय से ही नहरों में पानी रोका गया है, जिसके बाद अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इस समस्या के कारण लगभग हजारो एकड़ में रोपी गई धान की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है। किसानों ने बताया कि वे फसल को जानवरों से बचाने के साथ ही खाद और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर चुके हैं, लेकिन पानी की अनुपलब्धता से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
किसानों ने इस संबंध में कलेक्टर को भी आवेदन सौंपा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही नहरों से पानी नहीं छोड़ा गया तो पूरी फसल सूख जाएगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ने की मांग की है, ताकि उनकी मेहनत बर्बाद न हो और फसल को बचाया जा सके।
इसकी खबर बनाइये