रायगढ़। CG NEWS : शहर के कबीर चौक, उड़ीसा रोड पर नवापारा मार्ग के सामने स्थित एक प्राइवेट गोदाम में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गुड़ खाली करने आए एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खाना बनाने के दौरान 5 लीटर वाले एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
सिलेंडर फटते ही ट्रक में आग फैल गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम और जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है।