नगरी। CG NEWS : नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरगांव के मोहल्ला छिंदीटोला में 24 मार्च से 28 मार्च तक पांच दिवसीय कोयापुनेम धर्म दर्शन गाथा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगरी-सिहावा अंचल सहित धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बालोद और उड़ीसा राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
धर्माचार्य शंकर शाह इरपाची (निवासी सिवनी, मप्र) ने इस अवसर पर प्रकृति में जीव-जगत की उत्पत्ति, आदिवासी संस्कृति एवं परंपराओं की विस्तृत जानकारी साझा की। आयोजन में आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक रेला पाटा नृत्य प्रस्तुत कर अपनी संस्कृति का उत्सव मनाया।
आदिवासी समाज प्रमुखों के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय के लोगों को अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति जागरूक करना और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी समृद्ध धरोहर को पहुंचाना है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, भाईचारे की भावना मजबूत होती है और पारंपरिक विरासत को जानने व समझने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के अंतिम दिन धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने आयोजन में उपस्थित होकर आदिवासी समाजजनों से मुलाकात की और गोंडी गाथा का रसपान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोड़वाना समाज उपक्षेत्र छिंदीटोला उमरगांव के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही।